ग्रीन प्लेनेट सोसायटी पिछले 4 सालों से जीरकपुर में वृक्षारोपण का कार्य कर रही है । संस्था के सदस्यों ने पूरे शहर में अलग अलग जगहों पर लगभग 3000 पेड़ लगाएं हैं।
सोसाइटी के सदस्यों ने जीरकपुर की सड़कों के किनारे, फुटपाथ, स्कूल, पार्क, बाजार, रिहायशी इलाकों व अन्य सरकारी और गैर सरकारी इमारतों के आसपास पेड़ लगाये हैं।
शहर में वृक्षारोपण के दौरान काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। कहीं लोगों को एतराज था तो कहीं आवारा पशुओं का खतरा था।
इस समस्या का समाधान भी निकाला गया और शहर में खाली पड़ी जगहों पर जंगल बनाने का विचार आया। इस जंगल से शहर की पर्यावरण की समस्या भी सुलझेगी और किसी को कोई एतराज भी नहीं होगा ।
गाज़ीपुर रोड पर बन रहा है घना जंगल
जीरकपुर में गाज़ीपुर गांव के नज़दीक प्रस्तावित नेचर पार्क क्षेत्र में ग्रीन प्लेनेट सोसाइटी के सदस्यों द्वारा एक घने जंगल को बनाने की प्रक्रिया पिछले 1 साल से लगातार जारी है। संस्था के सदस्य प्रतिदिन यहां आ कर पेड़ों को पानी देते हैं और जंगल की देखभाल करते हैं।
यहां संस्था ने 1800 पेड़ लगाएं हैं और उनकी देखभाल भी कर रहे हैं। इस समय यह जंगल काफी हरा भरा दिखने लगा है।