जीरकपुर में बना घना जंगल – नेचर पार्क

ये जीरकपुर है, यकीन नहीं होता ना?

आज से दो साल पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि बंजर जमीन में इतना खूबसूरत जंगल भी बनाया जा सकता है। 

लेकिन ग्रीन प्लेनेट सोसाइटी ने जीरकपुर में गाज़ीपुर के नजदीक ये अजूबा बना कर तैयार कर दिया है। यहाँ घना जंगल बनाने की मियावकी तकनीक से 30 अलग अलग प्रजातियों के 1800 पेड़ लगाए गए हैं। 

यह जंगल जीरकपुर के प्रदूषित ईको सिस्टम को रिपेयर करने में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है और साथ ही इसमें बना ट्रेक आम जनता के सैर करने के लिए भी काम आ रहा है। 

यहां बना सेंट्रल एरिया नागरिकों के लिए योगा, व्यायाम और अन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

ग्रीन प्लेनेट सोसाइटी इसी तरह के कई और जंगल शहर में बनाने वाली है, हमारा मकसद 2030 तक जीरकपुर के सेटेलाइट व्यू को बदलना है। शहर के पर्यावरण को शुद्ध करने के मिशन ग्रीन जीरकपुर में आप लोगों का सहयोग अति आवश्यक है।

धन्यवाद

ग्रीन प्लेनेट सोसाइटी 🌳

Call : 8699127311

Website: http://www.greenplanetsociety.co.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *